जितना ज्यादा आएगा पसीना, उतना ही महकायेगा यह परफ्यूम!
अगर आप ज्यादा पसीना आने के कारण आने वाली बदबू से परेशान हैं, तो खुश हो जाइए। इस परफ्यूम से यह समस्या दूर हो जाएगी। दरअसल, ब्रिटेन के साइंटिस्ट्स ने खास प्रक्रिया खोज निकालने का दावा किया है, जी हां, जल्द ही बाजार में ऐसा परफ्यूम आने वाला है। इसकी महक पसीना बढऩे के साथ-साथ बढ़ेगी। जिसमें पसीना बढऩे के साथ ही परफ्यूम की खुशबू भी बढ़ेगी। क्वींस यूनिवर्सिटी ऑइकॉनिक लिक्विड लैबोरेट्रीज के शोधकर्ताओं का दावा है कि इस परफ्यूम से निकलने वाला अरोमा शरीर की नमी पाते ही अधिक बेहतर होता है।
इस नए तरीके को प्राकृतिक सुगंध और बिना गंध वाले खारे तरल पदार्थ को मिलाकर विकसित किया गया है, जो जल के संपर्क में आने पर अपनी खुशबू फैलाता है। इस तरीके में पसीने की वजह से आने वाली दुर्गंध को भी खत्म करने की क्षमता है। जल्द ही परफ्यूम और क्रीम के रूप में यह उत्पाद बाजार में उतरा जाएगा। शोधकर्ताओं ने विशेष किस्म का परफ्यूम तैयार करने का दावा किया है। इस रिसर्च का रिजल्ट केमिकल कम्यूनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है। रिसर्चर्स का कहना है कि ये अपने किस्म की पहली खोज है जो पसीने की मदद से अपना असर दिखाता है।