CBSE 12 result 2019: पटना जोन का भी जारी हुआ रिजल्ट, cbseresults.nic.in पर करें चेक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन CBSE Class 12th result 2019 ने  नतीजों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई की चेयरमैन अनिता करवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद बोर्ड ने नतीजे घोषित किए। स्‍टूडेंंट्स अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट http://cbseresults.nic.in  पर  चेक कर सकते हैं। बिहार से कुल 71 हजार 911 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। बिहार में कुल 210 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

 

 

सीबीएसई बोर्ड ने सभी जोन के नतीजे एक साथ घोषित किए हैं। 12वीं में इस बार 83.4 फीसदी छात्र- छात्राएं पास घोषित किए गए हैं। 88.7 फीसदी छात्राएं 12वीं बोर्ड में पास हुई हैं तो वहीं 79.4 फीसदी छात्र 12वीं बोर्ड में पास हुए हैं। 

 

इस बार डीपीएस मेरठ रोड, गाजियाबाद की हंसिका शर्मा और एसपी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरपुरनगर की करिश्मा अरोड़ा  टॉपर बनी हैं, दोनों छात्राओं को 500 में से 499 नंबर मिले हैं। 

पटना जोन का रिजल्ट

पटना के लोयोला हाईस्कूल के सार्थक वत्स को 97.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। पटना की नोट्रेडेम की छात्रा मरियम ने 98 फीसदी अंत हासिल किया है। मरियम ने दो विषयों में 100फीसदी अंक पाया है। डीएवी बोर्ड कॉलोनी की पंखुरी को कॉमर्स स्ट्रीम में 97 प्रतिशत अंक मिले हैं। जेईई मेंस में 560वीं रैंक प्राप्त करने वाले सत्यम कुमार को 96.4 फीसद अंक मिले हैं।

आर्ट्स में डीएवी बोर्ड कॉलोनी के अरमान को 96.8 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं। दून ग्लोबल स्कूल के प्रियेश गौतम को सीबीएसई की बारहवीं परीक्षा में कुल 94.5 प्रतिशत अंक मिले हैं।

 CBSE 12 result 2019: 12th का ऐसे देखें रिजल्ट

Step 1: सबसे पहले CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।

Step 2: अब आपको वहां पर CBSE 12th Result 2019 का लिंक दिखाई देगा। क्लिक करें।

Step 3: अब अपनी डिटेल भरें। 

Step 4: आपका CBSE Result 2019 स्क्रीन पर आ जाएग।

पटना जोन का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। सबसे पहले अजमेर और दिल्ली जोन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।  इससे पहले खबर आ रही थी कि CBSE board results 2019 की घोषणा मई के तीसरे हफ्ते में की जाएगी।

बता दें कि इस साल परीक्षा में कुल 1287359 परीक्षार्थी शामिल हुये थे। पिछले साल टॉपर ने 500 में 499 अंक प्राप्त किये थे ।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) साल 2020 से मैथ्स और इंग्लिश के पेपर्स के लिए टू-लेवल एग्जाम्स कंडक्ट कराएगा। इसके अनुसार अब छात्रों को सिर्फ 80 मार्क्स का ही थ्‍योरी एग्जाम देना होगा। 20 मार्क्स का इंटरनाल एग्जाम हुआ करेगा।

E-Paper