Loksabha Election 2019 : पूर्वांचल में कई यों के नाम वापसी के बाद समर की स्थिति स्पष्ट
पूर्वांचल में वाराणसी सहित कई लोकसभा सीटों पर सातवें चरण के लिए नाम वापसी होने से अब चुनावी समर की स्थितियां काफी हद तक स्पष्ट हो गई हैं। सबसे चौंकाने वाली स्थिति वाराणसी की रही जहां पर सौ से अधिक नामांकन के बाद अब मैदान में मात्र 26 प्रत्याशी ही रह गए हैं। ऐसे में चुनावी समर के लिए प्रत्याशियों ने भी अब कमर कसना शुरु कर दिया है। चुनाव प्रचार के लिए अमूमन पखवारे भर का ही समय शेष है।
वाराणसी में पांच प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अंतर्गत 77 वाराणसी लोकसभा सीट पर आज गुरुवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिवस क्रमशः श्याम नन्दन-जनता पार्टी, अर्जुन राम शंकर-जन संघर्ष विराट पार्टी, राजेन्द्र गांधी-निर्दल, राजकुमार सोनी-निर्दल एवं संजय विश्वकर्मा-कांशीराम बहुजन दल सहित कुल पांच प्रत्याशियों ने अपना-अपना पर्चा वापस लिया। इस प्रकार अब वाराणसी लोकसभा सीट पर कुल 26 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे। हालांकि वाराणसी में सौ से अधिक नामांकन हो चुका था। नामांकन रद होने और नाम वापसी के बाद अब कुल 26 दावेदार ही मैदान में बचे हैं।
मऊ में 15 प्रत्याशी मैदान में : घोसी में लोकसभा चुनाव के लिए 19 मई को होने वाले मतदान में कितने प्रत्याशियों के बीच लड़ाई होगी। यह रास्ता गुरुवार को आखिरकार साफ हो गया। मंगलवार को हुई नामांकन पत्रों की जांच में नौ पर्चे खारिज हुए थे। जांच में नौ नामांकन पत्राें के खारिज होने के बाद भी 17 प्रत्याशी मैदान में डटे थे। हालांकि प्रशासन सहित सबकी निगाहें दो मई को होने वाले पर्चा वापसी पर टिकी थी। कलेक्ट्रेट में दो दावेदारों भारतीय जन प्रगति दल के दीपक राय व निर्दलीय भानुप्रताप के पर्चा वापस ले लेने के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। क्योंकि अब एक नोटा सहित सिर्फ 15 प्रत्याशी ही मैदान में हैं तो मतदान के लिए एक ही बैलेट यूनिट मशीन लगानी पड़ेगी।