सुनाई खरी-खोटी – श्रुति हसन ने दूधवाले को , दूध में पानी मिलाने पर…..
चर्चित ऐक्टर राजकुमार राव जल्द कमल हासन की बेटी श्रुति हासन के साथ एक रोमांटिक ड्रामा में नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ में राजकुमार और श्रुति लीड रोल में हैं। सदर में चल रही फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ की शूटिंग में सोमवार को श्रुति हासन का सीन शूट किया गया।
# इस सीन में श्रुति दूधवाले से दूध लेती हैं। साथ ही दूध में पानी मिलाने पर उसे खरी-खोटी भी सुनाती हैं। श्रुति के तेवर देखकर दूधवाला बिना कुछ बोले वहां से निकल जाता है। फिल्म के इस सीन को सुबह के वक्त शूट किया गया।
# निर्देशक अजय के पन्नालाल की यह फिल्म 26 मई 2017 को रिलीज होने वाली है। नाम की तरह ही इस फिल्म की कहानी भी काफी अलग है। इस फिल्म की कहानी लखनऊ के एक कपल की है।