रणबीर बोले पहली बार – दीपू से ब्रेकअप पर , कहा-एक बार भी सिर्फ …

फ़िल्मीइंडस्ट्री में प्यार मोहब्बत का दौर एक आम बात है। बॉलीवुड कलाकारों की असल जिंदगी में भी खूब रोमांस रहता है। बॉलीवुड का एक ऐसा ही कपल है जिसने खूब रोमन असल लाइफ में भी किया है। यहां हम आपसे बात रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण के बारे में कर रहे हैं। लेकिन फ़िलहाल अब इन दोनों की राहें अलग हो चुकी है।
रणबीर ने ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी:
दीपिका थोड़ी रिजर्व नेचर की हैं, लेकिन ब्रेकअप और डिप्रेशन के मुद्दे पर उन्होंने हमेशा खुलकर ही बात की है और उन्होने इनडॉयरेक्टली रनबीर को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर चीटर यानी धोखेबाज तक भी कह दिया था।  ब्रेकअप औऱ रिलेशन के मामले पर अभी तक दीपिका ही कुछ बोला करती थीं, जबकि अब अभिनेता रणबीर ने भी अपनी बात रखी है।

ये थी ब्रेकअप की असली वजह:
रणबीर कपूर ने टीवी के ही एक शो पर कहा था कि दीपिका को मुझसे काफी नाराजगी थी,वो काफी गुस्से में भी थीं, लेकिन एक बार वो मुझे कॉल तो करती। उनके मुताबिक,  ये अच्छा होता कि अगर वो अपना फोन उठाती और इस बारे में मुझसे बात करती न कि पब्लिक प्लैटफार्म पर इस तरह से कुछ कहती।
E-Paper