PM का बड़ा खुलासा, जानें कहां छिपा है आइएस का मोस्‍ट वांटेड आतंकी बगदादी

आइएसआइएस प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी के बारे में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इराक के प्रधानमंत्री अडेल अब्‍देल महदी ने आइएसआएस नेता बगदादी के ठिकानों के बारे में बड़ा खुलासा किया है। इराकी प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी है कि आइएस प्रमुख आतंकी हमलों की साजिश रच रहा है।

उन्‍होंने कहा है कि अल बगदादी के 17‍ ठिकानों में अब चार ठिकाने ही बचे हैं। बगदादी का नया वीडियो जारी होने के बाद इराकी प्रधानमंत्री का यह बयान काफी अहम है। बता दें कि वर्ष 2014 में अल-बगदादी का पहला वीडियो आया था। यह वीडियो देश-दुनिया में खुब चर्चा में था।

इराकी प्रधानमंत्री का दावा है कि वह चार ठिकानों पर ही छिपा है। हालांकि, महदी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि अल-बगदादी किस देश में छिपा है। लेकिन इराक के सुरक्षा सलाहकार हिशम अल हाशमी ने कहा कि अधिकारियों ने उसके ठिकानों को सीमित कर दिया है। महदी ने कहा कि जिहादी समूह के मायावी प्रमुख बगदादी द्वारा कथित तौर पर दिखाई गई

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में बोलते हुए महदी ने दावा किया कि दुनिया का मोस्‍ट वांटेड आतंकी अब अपने अनुयायियों के साथ नहीं रहता है। बता दें कि इस आतंकी समूह ने मार्च में सीरियाई शहर बघौज में अपना शेष क्षेत्र खो दिया था, लेकिन महदी ने तथाकथित इस्लामिक स्टेट को चेतावनी दी थी।

इराकी प्रधानमंत्री ने आगाह किया कि आइएस अपने लड़ाकाें को संगठित कर रहा है। वह उनके बीच विश्‍वास बहाल कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि श्रीलंका में 21 अप्रैल के आतंकी हमलों की तरह वह दुनिया में कहीं भी आतंकी वारदात को अंजाम देने की कोशिश करेगा। बता दें कि श्रीलंका में हुए आतंकी हमले में 250 से अधिक लोगों की जानें गईं।

अपने ताजा वीडयो में उसने कहा है कि वह पूरी तरह से गायब नहीं हुआ है। आइएस का मार्च में सीरियाई शहर बघौज में अपना क्षेत्र को गंवाने के बाद उसका यह वीडियो सामने आया है। यह आशंका जाहिर की जा रही है कि संगठन भले ही कमजोर हो गया हो, लेकिन इसकी छाेटी सी  इकाई भी पुन: सक्रिय हो सकती है। यह इकाई दर्दनाम हमले कर सकती है। 18 मिनट के इस वीडियो में बगदादी को एक कमरे में बैठा हुआ दिखाया गया है। लंबी ग्रे दाढ़ी वाला यह आदमी ही बगदादी है। उसके बगल में कमरे के पीछे एक राइफल लेकर साथ में बैठ है।

E-Paper