तेलंगाना : शिक्षक ने छात्र को 99 के बदले दिया 0 मार्क्स…
तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने छात्र का नंबर काटने वाले शिक्षक को नोटिस भेजा है वहीं एक अन्य शिक्षक पर 5 हजार का जुर्माना लगाया है.
तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (टीएसबीआईई) में एक छात्र को 99 के बदले 0 नंबर दिए थे. मामला सामने आने के बाद बोर्ड ने रविवार को एक शिक्षक को निलंबित कर दिया तो एक अन्य शिक्षक पर जुर्माना लगा दिया है. टीएसबीआईई ने कक्षा 11वीं और 12वीं के परिणाम 18 अप्रैल को जारी किए थे. परीक्षा परिणाम आने के बाद अब तक 21 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं.
बोर्ड ने छात्र का नंबर काटने वाले शिक्षक को नोटिस भेजा है वहीं एक अन्य शिक्षक पर 5 हजार का जुर्माना लगाया है. परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा विद्यार्थी फेल हो गए हैं. परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया था.
परिणाम आने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन भी किया था. प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थी टीएसबीआईई तक पहुंच गए थे. जिसके बाद मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया था. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने परीक्षा परिणामों के ऐलान और उसके बाद के घटनाक्रम पर शिक्षा मंत्री जी जगदीश रेड्डी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
मुख्यमंत्री कार्यकाल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राव ने 12वीं की कक्षा में फेल होने वाले सभी छात्रों के अंकों की दोबारा से जोड़ा और पेपर की फिर से जांच निशुल्क करने के निद्रेश अधिकारियों को दिए.
परीक्षा में फेल होने पर कुछ छात्रों द्वारा कथित रूप से खुदकुशी करने की घटनाओं पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में फेल का होने का मतलब यह नहीं है कि जिदंगी में विफल हो गए हैं.