उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव न्यूज़
औरैया – बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने और फ़ोटो खीचने व वायरल करने की खबर चलने पर जागा जिला प्रशासन , बूथ में फोन ले जाने वाले पर केस के आदेश, सुरक्षा कर्मियों पर भी कार्रवाई के आदेश जारी
शाहजहांपुर – बूथ संख्या 78 पर ईवीएम खराब, पिछले 2 घंटे से ईवीएम खराब मतदाताओं ने जमकर किया हंगामा
कानपुर देहात – बूथ संख्या 119 पर EVM हुई खराब, गर्मी के चलते लाइन में लगे मतदाता परेशान, कन्नौज क्षेत्र की विधानसभा रसूलाबाद का मामला
ललितपुर – सैकड़ों वोटरों से नाम लिस्ट से गायब, बीएलओ की लापरवाही से नाम लिस्ट से कटा, कई बूथों पर मतदाता वोट नहीं डाल पा रहे हैं
कन्नौज – युवक ने लगाया EVM में गड़बड़ी का आरोप, युवक की शिकायत का डीएम ने लिया संज्ञान, डीएम ने खुद EVM में वोट डालकर देखा, युवक की शिकायत पाई गई निराधार, छिबरामऊ बूथ संख्या-483 का मामला
कानपुर – नौबस्ता के बिंगवा में ईवीएम खराब, बूथ संख्या 46 पर EVM खराब, 30 मिनट से मतदान बाधित
लखनऊ – सेक्टर मजिस्ट्रेट के नशे में होने की शिकायत, अकबरपुर के झींझक सेक्टर मजिस्ट्रेट की शिकायत, चुनाव आयोग ने तुरन्त आरोपी को ड्यूटी से हटाया , मेडिकल के लिए भेजा गया आरोपी सेक्टर मजिस्ट्रेट, दूसरे सेक्टर मजिस्ट्रेट की तुरंत की गई तैनाती
हरदोई – नहर में बांध को लेकर मतदान बहिष्कार, एसडीएम बिलग्राम ग्रामीणों को समझा रहे हैं, बांध नहीं तो वोट नहीं का लगा रहे हैं नारा, बिलग्राम क्षेत्र का मामला
लखनऊ- सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा निर्वाचन आयोग , धर्मेंद्र यादव, राजेंद्र चौधरी, अरविंद कुमार पहुंचे EC, CEO वेंकटश्वर लू से कर रहें मुलाक़ात कन्नौज में सपा नेताओं पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल
लखीमपुर-खीरी – ईवीएम खराबी को लेकर लगातार शिकायत, एक ही बूथ-172 पर 2 बार ईवीएम खराब, लाइन में लगे मतदाता परेशान हो रहे हैं
उत्तर प्रदेश लोकसभा चौथे चरण के चुनाव में प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 1 बजे तक कुल 34.40 फीसदी मतदान हुआ-NKB
शाहजहांपुर में 1 बजे तक 33.78% वोटिंग-
खीरी में 1 बजे तक 39.06% वोटिंग-
हरदोई में 1 बजे तक 33.00% वोटिंग-
मिश्रिख में 1 बजे तक 32.40% वोटिंग-
उन्नाव में 1 बजे तक 33.00% वोटिंग-
फर्रूखाबाद में 1 बजे तक 33.40% वोटिंग-
इटावा में 1 बजे तक 33.60% वोटिंग-
कन्नौज में 1 बजे तक 32.34% वोटिंग-
कानपुर में 1 बजे तक 34.38% वोटिंग-
अकबरपुर में 1 बजे तक 33.00% वोटिंग-
जालौन में 1 बजे तक 33.94% वोटिंग-
झाँसी में 1 बजे तक 38.80% वोटिंग-
हमीरपुर में 1 बजे तक 37.36% वोटिंग-