गौतम पर लगा ‘गंभीर’ आरोप, थाने में दर्ज हुई FIR

क्रिकेट को अलविदा कहकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनावी संग्राम में उतरने वाले गौतम गंभीर के खिलाफ प्रति दिन नई शिकायतें सामने आ रही हैं. नामांकन पत्र से लेकर अब तक उनके खिलाफ कई सारी शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं. अब गंभीर के खिलाफ एक मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. उनके ऊपर बिना अनुमति चुनावी रैली करने का आरोप है.

गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है और अब वे चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में 25 अप्रैल को वो पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगपुरा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे थे. यहां गंभीर ने सुबह लगभग 11 बजे एक चुनावी जनसभा की थी. हालांकि, इस जनसभा की अनुमति नहीं ली गई थी. बिना इजाजत जनसभा करने की शिकायत निर्वाचन आयोग तक पहुंची, जिस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया.

पूर्वी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी के. महेश ने गंभीर की चुनावी जनसभा को चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए दिल्ली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने लाजपत नगर थाने में गौतम गंभीर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है.

E-Paper