नीम और शहद का फेस पैक दूर करेगा त्वचा संबंधी समस्या
त्वचा संबंधी समस्या जैसे मुंहासे, दाग-धब्बे, झुर्रियां आदि को दूर करने के लिए आप कई तरह के क्रीम, लोशन या फिर घरेलू उपायों को ट्राई करती होंगी. होम टिप्स काफी समय से चले आ रहे हैं और उन्हें हर कोई अपनाना चाहता है. स्किन के लिए आप जितना होम टिप्स अपनाएंगी उतना ही आपके फेस के लिए सही होता है. आज हम आपको कुछ घरेलु तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपको जल्दी ही फर्क देखने को मिलेगा.
त्वचा संबंधी समस्या से छुटकारा पाने के लिए नीम का उपयोग करना सबसे अच्छा उपचार माना गया है. यदि आप नीम के साथ शहद का भी उपयोग करेंगी तो त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा आसानी से मिल सकता है.
सामग्री
3-4 नीम के पत्ते
1 चम्मच शहद
नीम और शहद से बना फेसपैक
सबसे पहले नीम के पत्तों को 20 मिनट के लिए पानी में डुबो कर रखें. इसके बाद इन्हें पीस कर पेस्ट बना लें. इसके बाद इसमें शहद को भी मिला दें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. इस पेस्ट को लगाने के बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें. सूख जाने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें.
नीम और शहद के फेसपैक के लाभ
* यदि आप कील-मुंहासों जैसी समस्या से परेशान हैं तो आपको बाहर की महंगी दवाईयों पर पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं. इस फेसपैक को लगाने से आप हर समस्यां का निदान पा सकती हैं.
* नीम और शहद से बने स फेसपैक को लगाने से त्वचा में नमी आ जाती है शुष्क त्वचा के लिए यह फेस पैक काफी अच्छा उपचार है.
* शरीर पर किसी भी तरह के घाव या जलने की समस्या हो तो आप इस पेस्ट को लगा सकती हैं. शहद एक प्राकृतिक जीवाणुरोधी औषधि है जिसका उपयोग करने से हर तरह की समस्या से निजात मिलता है.
* इस फेसपैक की मदद से आप ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड से छुटकारा पा सकती हैं.
* इस फेसपैक की मदद से तेलीय त्वचा संबंधी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. तेलीय त्वचा के लिए यह फैसपैक सबसे अच्छा उपचार है.