17 साल बाद इस फिल्म में इस शख्स के साथ काम करने जा रहे है बॉलीवुड के किंगखान
शाहरूख खान और संजय लीला भंसाली के फैंस का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है। लंबे गैप के बाद यह सुपरहिट जोड़ी एक साथ किसी फिल्म में काम करने वाले हैं। इससे पहले देवदास में यह जोड़ी दर्शकों के सामने अपना जलवा कायम करने में सफल हुई थी।
खबरों के मुताबिक संजय लीला भंसाली और शाहरूख ने टाइटल इजहार को आईएमपीपीए में रजिस्टर्ड करा लिया है। शाहरूख खान के प्रोडक्शन रेड चिलीज इंटरटेनमेंट और भंसाली प्रोडक्शंस इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। बताया जा रहा है कि शाहरूख खान ने स्क्रिप्ट देख ली है। अब कास्टिंग और लोकेशंस का काम फाइनल होना है।
यह भी कहा जा रहा है कि शाहरूख खान फिल्म में लीड रोल कर सकते हैं। हालांकि, इस बारे में पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। फिल्म को डायरेक्ट कौन करेगा इसका खुलासा भी अब तक नहीं किया गया है। फिल्म की कहानी के बारे में भी कुछ नहीं बताया गया है।
इस जोड़ी की सबसे सक्सेसफुल मूवी देवदास जुलाई 2002 में रिलीज की गई थी। इसमें शाहरूख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म को भंसाली प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया था। इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए आंकड़े सेट किए थे, जबकि पूरे देश में यह फिल्म लोकप्रियता के मामले में सबसे ऊपर रही थी। दोनों दिग्गज स्टार्स के एक साथ फिर से आने से उम्मीद की जा रही है कि बड़ा धमाका जरूर होगा।