यह है 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस, आज की हसीनाओं को देती हैं मात

90 के दशक की मशहूर अदाकारा रही रंभा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. रंभा भारतीय सिनेमा की बेहद खूबसूरत अदाकारा में भी शुमार हैं. उनकी हर फिल्में और गाने दर्शकों को काफी पसंद भी आते थे. बता दें कि रंभा का जन्म आन्ध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था और रंभा ने दक्षिण भारत से फिल्मों में काम करना शुरू किया. इसके बाद वे बॉलीवुड में आई. दक्षिण भारत में रंभा विजयलक्ष्मी के नाम से प्रसिध्द थीं. उन्होंने अपने जीवन में अब तक 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

बता दें रंभा तेलुगू, तमिल, मलयालम, हिन्दी, कन्नड, बंगालीस भोजपुरी भाषाओं में भी खूब काम कर चुकी हैं. रंभा भारतीय सिनेमा के कई सुपरस्टार के साथ भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी है. 90 के दशक की ऐसी कई एक्ट्रेस है जो उस जमाने में काफी सुपरहिट रही थी. उन्हें में से एक है रम्भा. उन्होंने लेकिन समय की सतहपसथ फ़िल्मी दुनिया से दूरी बना ली. 

रंभा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी सबसे जोरदार फिल्म 1997 में जुडवा रही. सलमान खान के साथ फिल्म जुड़वा में नजर आ चुकी रंभा अपने परिवार के साथ आज बेहद ही खुश जीवन बिता रही हैं. उन्होंने 9 साला पहले 2010 में बिजनेस मैन इंद्राण पद्मनाथन से शादी की. शादी के बाद रंभा अब फिल्मों में काम नहीं करती शादी करके अपने पति के साथ अपना जीवन बिता रही हैं. उनके दो बेटियां है. 

https://www.instagram.com/p/BY_LOqLA_am/?utm_source=ig_embed

E-Paper