सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय का नामांकन

मऊ:-लोकसभा चुनाव का सातवे और आखरी चरण का नामांकन शुरू हो चुका है जिसमे घोसी लोकसभा के नामांकन के तीसरे दिन बसपा-सपा से गठबंधन के प्रत्याशी अतुल राय ने अपना नामांकन किया । बसपा-सपा के गठबंधन के प्रत्याशी अतुल राय ने बताया कि आज हम अपने प्रस्तावको के साथ आकार के रिटर्निग आफिसर के सामने अपनी नामाकंन कि प्रक्रिया को पूरा किया |

झूठ के विसात पर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के गद्दी पर सत्तारूढ़ हुई साथ ही उत्तर प्रदेश कि गद्दी पर सत्तारूढ़ हुई | उस झूठ कि इमारत को गिराना है | और एक समतामूलक और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना है | अगर हम जनता के आशीर्वाद से निर्वाचित होता हू तो जनता की उम्मीद पर खरा उतरूंगा |

उन्होंने कहा कि मऊ बुनकरों का शहर है और यहाँ पर मार्केटिंग कि कमी है | जो इस तरह कि उत्तम बाजार कि व्यवस्था कराना जिससे वो देश के हर कोने में वह जा सके यह मुख्य मुद्दा है | दुसरा बड़ा मुद्दा जो यहाँ पर देखने को आ रहा है जो कल्पनाथ राय जी के बाद लंबित है अंडरब्रिज जो यहाँ काफी दिनों से प्रस्तावित है उसको पूरा करने का काम किया जायेगा |

E-Paper