सऊदी अरब ने एयर इंडिया के लिए खोला अपना एयर स्पेस, अब भारतीय जा सकेंगे इजरायल
इजरायल पर्यटन मंत्रालय के भारत में प्रमुख हसन मदाह ने बताया कि सऊदी अरब ने अपने एयरस्पेस को एयर इंडिया के लिए खोल दिया है। अब एयर इंडिया इजरायल के लिए उड़ान भर सकेगी।
हसन ने कहा कि इस फैसले से लोग आसानी से इजरायल जा सकेंगे और क्षेत्र में शांति स्थापित होगी। आपको बता दें कि इजरायल के पर्यटन मंत्री यारिव लेविन ने कहा था कि यह वास्तव में एक ऐतिहासिक क्षण है, हम नए युग में प्रवेश में कर रहे हैं।
लेविन ने उम्मीद जताई थी कि नए मार्ग खुलने से ज्यादा से ज्यादा भारतीय इजरायल आएंगे और दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे। भारत इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।