शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये, मारुति सुजुकी Alto 800 फेसलिफ्ट लॉन्च

2019 Maruti Alto को नए सेफ्टी फीचर्स जैसे  EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर साइड एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ लॉन्च किया गया है. साथ ही यहां कॉस्मेटिक अपडेट भी देखने को मिलेगा.

मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में नई Alto को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. ये फेसलिफ्टेड एंट्री-लेवल हैचबैक तीन वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी. अब इन सारे वेरिएंट अब नया BS-VI कॉम्पलिएंट 800cc इंजन मिलेगा.

मारुति सुजुकी ने Alto फेसलिफ्ट से ‘800’ बैजिंग को हटा दिया है. नई ऑल्टो Baleno के बाद दूसरी कार है जिसमें BS-VI कॉम्पलिएंट इंजन दिया गया है. नई ऑल्टो में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं. अब इसनें नया फ्रंट ग्रिल और बंपर दिया गया है. इस कार में 12-इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं, जिसमें ब्लैक या सिल्वर पेंट देखने को मिलेगा.

इंटीरियर की बात करें तो नई मारुति ऑल्टो में Alto K10 की तरह नया केबिन दिया गया है. इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, डबल DIN इंफोटेनमेंट सिस्टम, USB, ब्लूटूथ और ऑक्स-इन सपोर्ट दिया गया है. नई हैचबैक में अनिवार्य सेफ्टी इक्विपमेंट दिए गए हैं, जिसमें ड्राइवर एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई-स्पीड अलर्ट, सीट-बेल्ट रिमाइंडर और ABS शामिल हैं.

नई Maruti Alto में नया BS-VI कॉम्पलिएंट 796cc थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 48bhp का पावर और 69Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि 2019 Alto की माइलेज 22.05 kmpl होगी.

वेरिएंट-

— Alto BS VI Std — 2,93,689 रुपये

—  Alto BS VI LXI — 3,50,375 रुपये

—  Alto BS VI VXI — 3,71,709 रुपये

फिलहाल, ये नई ऑल्टो कंपनी के लिए एक अंतरिम मॉडल है, कंपनी नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को 2020 में लॉन्च करेगी. नेक्स्ट जनरेशन मारुति ऑल्टो में पूरी तरह एक नया डिजाइन देखने को मिलेगा. यहां SUV जैसा लुक दिखाई देगा, जो अपने प्रतिद्वंदी Renault Kwid से मुकाबले के लिए उतारा जाएगा. नेक्स्ट जनरेशन ऑल्टो में 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए फ्यूचर एस कॉन्सेप्ट वाला डिजाइन देखने को मिल सकता है.

E-Paper