ऐसे हुआ Akshay Kumar की हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म का ऐसे हुआ ‘बिस्मिल्लाह’
अक्षय कुमार हर साल धड़धड फिल्म साइन करते हैं और फिर उन्हें समय पर पूरी कर रिलीज़ कर देते हैं और इसी कारण वो नए नए जॉनर अपनाने में कामयाब रहते हैं l भूल भुलैया के जरिये वो पहले ही हॉरर कॉमेडी कर चुके हैं और अब फिर से यही करने जा रहे हैं अपनी फिल्म लक्ष्मी के जरिये l अक्षय कुमार एक बार फिर से हॉरर या सुपरनेचुरल कॉमेडी करने के लिए तैयार हो गए हैं। इस फिल्म का नाम लक्ष्मी रखा गया है। इस फिल्म में उनकी हीरोइन कियारा आडवाणी होंगी l कियारा इन दिनों शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर खान में काम कर रही हैं और हाल ही में उनका वरुण धवन के साथ आया फिल्म कलंक का गाना ‘ फर्स्ट क्लास है ‘ काफी फेमस हुआ है l
फिल्म की शूटिंग एक गाने के साथ शुरू हो गई है जिसे अक्षय कुमार पर फिल्माया जा रहा है l इस गाने का नाम बिस्मिल्लाह रखा गया है l ये गाना मुंबई के बोरीवली इलाके के एक स्टूडियो में शूट किया जा रहा है l गाने के लिए भी हॉरर क्रियेट करने वाला सेट लगाया गया है l अक्षय कुमार इस साल रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग ख़त्म का एक शेड्यूल ख़त्म करने के बाद अगस्त से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे और सितंबर के अंत तक इसे पूरा भी कर देंगे l फिल्म को साल 2020 के शुरू में रिलीज़ करने की योजना है l
अक्षय कुमार इससे पहले वो भूल भुलैया जैसी फिल्म कर चुके हैं। साल 2011 में आई तमिल फिल्म कंचना यानि मुनि को लक्ष्मी के नाम से रीमेक किया जायेगा। इस फिल्म में आर माधवन की भी बड़ी भूमिका होगी l कियारा, अक्षय के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में भी काम कर रही हैं l इस फिल्म में उनकी हीरोइन होंगी सोभिता धूलिपाला। उन्हें सैफ खान की कालाकांडी और अनुराग कश्यप की रमन राघव 2.0 में उन्हें देखा गया था। लेकिन अब कियारा को फाइनल किया गया है l इस फिल्म को तुषार कपूर और सबीना खान प्रोड्यूस करने वाली हैं जबकि कंचना के निर्देशक राघव लारेंस इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। फिल्म कब शुरू होगी और कब रिलीज़ इसके बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं है।
‘अक्षय कुमार फिल्म फेस्टिवल’ शुरू हो चुका है । 21 मार्च को अनुराग सिंह की केसरी आ गई है , जो बैटल ऑफ़ सारागढ़ी की कहानी है जब 21 सिख जांबाज़ों ने 10000 दुश्मनों को युद्ध में हरा दिया था। इसके बाद अक्षय, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू सहित कई महिला कलाकारों के साथ आएंगे मिशन मंगल में। करीना कपूर के साथ उनकी गुड न्यूज़ इसी साल रिलीज़ होगी और सुपरहिट सीरीज़ हाउसफुल का चौथा भाग भी। रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी, जो पहले इस साल आने वाली थी अब अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी ।अक्षय, पृथ्वीराज चौहान पर बनने वाली फिल्म में भी काम कर सकते हैं l यशराज प्रोडक्शन प्रोड्यूस करेगा जबकि चाणक्य फेम डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।कुछ समय पहले सनी देओल ने भी कहा था कि वह पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक पर काम कर रहे थे, लेकिन किसी वजह से उन्हें वो प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा। पिछले दिनों जब अक्षय से ये पूछा गया कि पृथ्वीराज चौहान तो थोड़े मोटे थे, तो क्या वह किरदार के लिए वजन बढ़ायेंगे? इस पर अक्षय ने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या आपने देखा है…उन्हें? वजन को लेकर मैं बहुत नेचुरल प्रोसेस पर यकीन करता हूं।