हरदोई जिले के संडीला तहसील में 14 ग्राम पंचायतों में 28 लाख का घोटाला
हरदोई— हरदोई जिले की संडीला तहसील में 14 ग्राम पंचायतों में सोलर लाइट व अन्य विकास कार्य में 28 लाख का घोटाला,, आरटीआई के तहत मिली जानकारी से हुआ खुलासा,, मैगसेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय के आरोप पर DM ने कहा होगी जांच.
1—हरदोई—- 14 एडिओ पंचायत को स्पष्टीकरण नोटिस,, 3 दिन के अंदर मांगा स्पष्टीकरण का जवाब,, शौचालय निर्माण कार्य मे ढिलाई बरतने पर मांगा स्पष्टीकरण,, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने मांगा स्पष्टीकरण,, 19 ब्लॉकों में 14 ब्लॉकों को स्पष्टीकरण तलब,, कार्रवाई से ब्लाक में मचा हड़कंप