First Look: ‘मनमर्जियां’ में सरदार बन कर लौटे अभिषेक बच्चन, चक देंगे फट्टे!

अभिनेता अभिषेक बच्चन पूरे दो साल बाद फिल्म ‘मनमर्जियां’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. शूटिंग के वक्त उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी थी. वे इस फिल्म से काफी खुश हैं. ऐसा पहली बार होगा जब वे सरदार के किरदार में नज़र आएंगे. फिलहाल फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. अभिषेक के साथ इस फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं. इस लुक को विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, प्यार और जंग में सब जायज है’. इसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है. 

यहां देखें ट्वीट

इस तस्वीर में अभिषेक काफी गंभीर नज़र आ रहे हैं. बता दें, इस फिल्म का निर्माण आनंद एल राय और अनुराग कश्यप मिल कर कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग द्वारा किया गया है. फिल्म लव स्टोरी पर आधारित है. यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज की जाएगी. 

E-Paper