पद्मावती को देखने की हामी भरी यूपी के स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड राज्य मंत्री

पूरे देश में संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित पद्मावत फिल्म को लेकर भले ही  विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं ऐसे में कल फिल्म को रिलीज होना है । उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री अनिल राजभर ने फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म को देखने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने यूपी में उच्चतम न्यायालय के आदेशों का भी सम्मान करने का दावा किया ।

Vo–1– यूपी दिवस पर हरदोई के रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड राज्यमंत्री अनिल राजभर ने विवादित फिल्म पद्मावत को देखने के सवाल पर जवाब तो भले ही गोलमोल दिया लेकिन उन्होंने इस विवादित फिल्म को  देखने की इच्छा जरुर जाहिर की उन्होंने कहा –25 तारीख है 26 जनवरी की हम लोग तैयारी कर रहे हैं और हमें जाना है बनारस संभवता जाना पड़ेगा तो आज तो देर रात में हम पहुंचेंगे ही रिलीज हो रही है और जिम्मेदार लोग उसको देखेंगे ही हम लोग भी देखेंगे क्या कमी है क्या नहीं है सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नहीं इसको  दिखाया जाना चाहिए हो सकता है संशोधित होकर जिन बातों पर विवाद हुआ है हो सकता उस में संशोधन हो गया हो अगर संशोधन हो गया है तो बाकी लोगों को भी हम लोग समझाने बुझाने का प्रयास करेंगे

 विडियो देखने के लिए क्लिक करे… hdi 24 jan byte-prabhari mantri visual-3

Vo–2– विवादित फिल्म के रिलीज होने से पहले ही  यूपी में हो रहे धरना-प्रदर्शनों को लेकर उन्होंने कहा  कि सरकार अदालत के फैसले का सम्मान करेगी और शांति व्यवस्था बनाए रखेगी  उन्होंने कहा की —पहली बात तो यह है कि सिनेमा एक मनोरंजक और मार्गदर्शक रहा देश के अंदर और इसको ऐसा ही होना चाहिए वह देश को रास्ता दिखाएं हमारे संस्कृत को हमारी परंपराओं को जो काफी समृद्ध उसको उजागर करें हमारे इतिहास के मजबूत पक्षों को हमारे आने वाली पीढ़ियों को सामने रखें इस तरह की सोच हम लोगों की है जहां तक है उच्च न्यायालय ने कहा है हम उनके आदेशों का पालन करेंगे सर्वोच्च न्यायालय का जो आदेश है उसका पालन करेंगे शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे।

बाईट– अनिल राजभर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश

E-Paper