JNU के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप, 7 लड़कियों ने की शिकायत
जेएनयू की 26 साल की लापता पीएचडी की छात्रा गुरुवार को वापस लौट आयी. वह11 मार्च से लापता थी. उसने आज अपने माता- पिता को सूचित किया कि वह ठीक है और ‘‘बाहर गई थी.” पुलिस ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब छात्रा के घरवाले 12 मार्च को वसंत कुंज पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस उपायुक्त( दक्षिण- पश्चिम) मिलिंद डुम्बेरे ने कहा, ‘‘ लापता छात्रा ने कहा है कि वह अपनी मर्जी से बाहर गई थी. वह ठीक है.”
पुलिस ने बताया कि छात्रा ने 10 मार्च को अपने परिवार से बात की थी, लेकिन11 मार्च से उसका फोन बंद आ रहा था. पुलिस ने बताया कि परिवार ने उसे ढूंढने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसके नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है.