TRP में राइजिंग स्टार-2 ने किया उलटफेर, कुमकुम भाग्य टॉप शो
टीवी की दुनिया में पिछले हफ्ते कौन सा शो दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहा, ये BARC की 10वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग से सामने आ गया है. लिस्ट में सबसे बड़ा उछाल स्टार प्लस के सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार-2 की रेटिंग में देखने को मिला है. ट्रिब्यूट टू श्रीदेवी वाले एपिसोड्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया. राइजिंग स्टार-2 अर्बन रेटिंग में तीसरे नंबर पर काबिज है. चलिए जानते हैं टॉप-5 की लिस्ट में कौन से शोज दर्शकों की पहली पसंद बने.
रेटिंग में हमेशा की तरह जीटीवी का पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य लिस्ट में टॉप पर है. रुरल रेटिंग में भी शो नंबर-1 पर है. शो में दिखाए जा रहे नए ट्विस्ट और टर्न्स ऑडियंस को काफी पसंद आ रहे हैं. ये शो तीसरे नंबर पर भी अपनी जगह बनाए हुए है.
दूसरे नंबर पर कुंडली भाग्य ने अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है. लिस्ट में यह शो अक्सर पहले या दूसरे नंबर पर रहता है.
चौथे नंबर पर स्टार भारत का सुपरहिट शो निमकी मुखिया है. जबसे निमकी की शादी हुई है तबसे शो और भी मजेदार हो गया है. दर्शक निमकी के मस्तमौला अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं.
पांचवें नंबर पर सोनी पल का क्राइम शो CID है. कई सालों बाद भी ये शो लोगों में अपनी लोकप्रियता बनाए हुए है.
अर्बन रेटिंग में राइजिंग स्टार-2 का ट्रिब्यूट टू श्रीदेवी एपिसोड दर्शकों को खूब पसंद आया. लेजेंडरी एक्ट्रेस के आकस्मिक निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री सदमें में है. बॉलीवुड की टैलेंटेड अदाकारा को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी सिंगर्स ने उनके गाने शो में गाए थे. कविता कृष्णमूर्ति और अलका यागनिक इन स्पेशल एपिसोड्स में मेहमान बनकर आई थीं.