चोट की वजह से ऑस्ट्रेलियाई वन-डे टीम और बिग बैश लीग के कुछ मैचों से बाहर हुए क्रिस लिन अब वापसी को तैयार हैं। लिन की फिटनेस का सुबूत अभ्यास मैच में देखने को मिला। दरअसल, ब्रिसबेन हीट्स के लिए खेलने वाले क्रिस लिन ने अपनी फिटनेस के लिए अभ्यास मैच खेला और महज 28 गेंदों में ही 11 छक्कों की मदद से 83 रन ठोक डाले।
वहीं, लिन ने दूसरे अभ्यास मैच में भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और क्वींसलैंड प्रीमियर टी-20 के लिए चुनी गई टीम के खिलाफ 16 गेंदों में 8 छक्के मारे। गौरतलब है कि क्रिस लिन अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन वो चोट के कारण अकसर मैदान से बाहर रहते हैं।
चोटिल होने की वजह से क्रिस लिन कई बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने जाने के बावजूद नहीं खेल पाए हैं। क्रिस लिन के चोटिल होने का असर उनकी बिग बैश लीग में खेल रही हीट्स टीम पर भी पड़ा है। हीट्स ने अपने पिछले दो मैच गंवाए हैं जिसमें साफ तौर पर टीम को लिन की कमी खली है।
हालांकि, अब लिन फिट हो गए हैं और अब वापसी के लिए तैयार हैं। फिट होने के बाद लिन ने कहा, ‘मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं थोड़ा असहज महसूस कर रहा था लेकिन मैदान में उतरने के बाद अच्छी बल्लेबाजी हुई और मैं वापसी को तैयार हूं।’
बता दें लिन का फिट होना बिग बैश लीग में खेल रही उनकी टीम के लिए ही नहीं बल्कि खुद लिन के लिए भी बहुत अच्छा है। दरअसल, 27 और 28 जनवरी को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगनी है, जिसमें क्रिस लिन को बड़ा दाम मिल सकता है। क्रिस लिन पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे, अब देखते हैं कि कौन सी टीम लिन पर दांव लगाती है।