IPL में इस खिलाड़ी पर लग सकता है बड़ा दांव, BBL में वापसी से पहले ठोक डाले इतने रन

चोट की वजह से ऑस्ट्रेलियाई वन-डे टीम और बिग बैश लीग के कुछ मैचों से बाहर हुए क्रिस लिन अब वापसी को तैयार हैं। लिन की फिटनेस का सुबूत अभ्यास मैच में देखने को मिला। दरअसल, ब्रिसबेन हीट्स के लिए खेलने वाले क्रिस लिन ने अपनी फिटनेस के लिए अभ्यास मैच खेला और महज 28 गेंदों में ही 11 छक्कों की मदद से 83 रन ठोक डाले। 

IPL में इस खिलाड़ी पर लग सकता है बड़ा दांव, BBL में वापसी से पहले ठोक डाले इतने रन

E-Paper