
सोशल मीडिया पर इन दिनों कई सारी मॉडल्स ने अपने हॉट अवतार के जरिए तहलका मचा रखा है लेकिन इनमे से अगर सबसे ज्यादा किसी की चर्चा हो रही हैं तो वो है Evelyn Sommer. इस मॉडल ने तो बोल्ड फोटोशूट करवाने में जैसे डिग्री हासिल की है.
ये मॉडल हर बार ही न्यूड होकर बोल्ड पोज़ देते हुए नजर आती हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ. यक़ीनन इस मॉडल की हसीं अदाएं देखकर तो आपका हाल बेहाल हो जाएगा.
हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड में अपनी फिल्मों के साथ-साथ हॉट अवतार के कारण हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली मशहूर मॉडल Evelyn Sommer की जिन्होने एक बार फिर अपने कातिलाना फोटोज शेयर कर आग लगा दी है.
उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है- What do you think of when you look at this photo? A lovely day basking in this soft sand left me with a very nice tan ;p thanks @zeeshawnphotography
Evelyn अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटोज शेयर कर सुर्ख़ियों में आ जाती हैं. लेकिन इस बार तो उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने 54 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.