सुरक्षा कमिशनर ने पतंग विक्रेताओं की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

सुरक्षा कमिशनर ने पतंग विक्रेताओं की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

लखनऊ मेट्रो के सुरक्षा कमिशनर व हुसैनगंज में पुलिस अधिकारियों की टीम ने हुसैनगंज में पतंग विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। लखनऊ मेट्रो के वरिष्ठ सुरक्षा आफिसरों ने थाना हुसैनगंज लखनऊ के पुलिस अधिकारियों की एक टीम के साथ हुसैनगंज में स्थित 3 पंतग दुकानों का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण चाइनीज मांझा के संदर्भ में था जिससे कि लखनऊ मेट्रो के ओवर हेड इलेक्ट्रीफिकेशन (ओएचई) को नुकसान पंहुच रहा था।

लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन लि. वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि हुसैनगंज में स्थित तीनों दुकानों के पास किसी भी प्रकार का कोई चाइनीज मांझा नही पाया गया। इन तीनों दुकानदारों ने भविष्य में किसी भी प्रकार के चाइनीज मांझा के व्रिकी न करने का भी आश्वासन दिया है। इन दुकानदारों द्वारा दिये गये इस आश्वासन का लखनऊ मेट्रो उनकी सराहना करता है।

E-Paper