अलीगढ़ व कानपुर के कमिश्नर समेत 24 आइएएस अफसरों के तबादले
लखनऊ। देर रात शासन ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस क्रम में अलीगढ़ व कानपुर के मंडालायुक्त समेत 24 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये गए।
– सुभाष चंद्र शर्मा-मंडलायुक्त अलीगढ़ से मंडलायुक्त कानपुर।
– अजय दीप सिंह डीएम बहराइच से मंडलायुक्त अलीगढ़।
– माला श्रीवास्तव प्रतीक्षारत से डीएम बहराइच।
-अनिल कुमार द्वितीय प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम और निर्यात प्रोत्साहन विभाग से श्रमायुक्त कानपुर।
-भुवनेश कुमार सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विभाग एवं प्राविधिक शिक्षा को इस पद के साथ सचिव सूक्ष्म, लघु, उद्यम और निर्यात प्रोत्साहन का अतिरिक्त प्रभार।
-महेश प्रसाद अग्रवाल सचिव वित्त विभाग से सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग।
– अलकनंदा दयाल सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग से सचिव वित्त विभाग।
– नागेंद्र प्रसाद सिंह अपर गन्ना आयुक्त निदेशक गन्ना संस्थान एवं अपर आयुक्त चीनी एवं गन्ना विकास से विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग।
– मिनिष्ती एस. मिशन निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग।
– एस. राजलिंगम विशेष सचिव बेसिक शिक्षा से निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन।
– सुरेद्र राम अपर जिलाधिकारी बिजनौर से विशेष सचिव बेसिक शिक्षा।
– बी. चंद्रकला प्रतीक्षारत से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा।
– राधेश्याम मिश्रा अपर आयुक्त उद्योग एवं अपर आयुक्त मेरठ से उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण।
-ओमप्रकाश आर्य सीडीओ अंबेडकर नगर से अपर आबकारी आयुक्त इलाहाबाद।
– श्याम सुंदर शर्मा विशेष सचिव खाद्य एवं रसद से सदस्य राजस्व परिषद न्यायिक, इलाहाबाद।
– हीरालाल विशेष सचिव संस्कृति विभाग से प्रबंध निदेशक लघु उद्योग निगम कानपुर।