मध्यप्रदेश: नौकरानी से हुआ प्रेम तो शादी के 35 साल बाद मांगा पत्नी से तलाक

भोपाल की फैमिली कोर्ट में तलाक का एक ऐसा मामला आया है जिसको लेकर जज भी हैरान है। दरअसल, 75 साल के एक रिटायर्ड प्रोफेसर ने अपनी शादी के 35 साल बाद तलाक के लिए आवेदन किया है। इस मामले में जज योगेश चंद्र शुक्ल ने पहले पति पत्नी को बुलाकर सुलह कराने की कोशिश की मगर जो बात  निकलकर आई उससे जज भी हैरान है।

दोबारा शादी को ले रहे तलाक 

न्यायालय की काउंसलर नुरुनिशा खान ने परिवार को बुलाया तो पता चला कि 75 वर्षीय रिटायर्ड प्रोफेसर के तलाक लेने की वजह नौकरानी से शादी करना है। प्रोफेसर के मुताबिक वह नौकरानी से प्यार करते हैं। रिटायर्ड प्रोफेसर के दो बच्चे हैं जिनमें से एक इंजीनियर भी है। वहीं नौकरानी भी शादीसुदा है और उसके भी दो बच्चे है।

पहले भी नौकरी से रहा अफेयर

बताया जा रहा है कि प्रोफेसर को पहले भी अपने घर में काम करने वाली नौकरानियों से प्यार हो चुका है। घर में इस बात का खुलासा होते ही हंगामा खड़ा हो गया। घरवालों ने प्रोफेसर को समझाने की कोशिश की मगर वह नहीं माने, जिसके बाद बच्चे अपनी मां को लेकर अलग हो गए। बच्चों के मुताबिक उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि बात तलाक तक पहुंच जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर की अपनी पत्नी से लव मैरिज हुआ था। 

E-Paper