एसएससी परीक्षा घोटाले के विरोध में गांधी प्रतिमा पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ ।  जी.पी.ओ. गांधी प्रतिमा पर लखनऊ विश्वविद्यालय डिग्री कॉलेज, प्रतियोगी छात्रों ने एसएससी परीक्षा घोटाले के विरोध में प्रदर्शन किया । एसएससी के अभ्यर्थियों के समर्थन में छात्रों ने संपूर्ण प्रक्रिया की स्वतंत्र जांच की मांग की ।

बता देंं कि दिल्ली में छात्र होेली बिना मनाए हफ्ते भर से प्रदर्शन कर रहे हैं । लेकिन सरकार पर जूं नहीं रेेंग रही । इनके मसलों को सुलझाने के बजाय सरकार टॉयलेट, वॉटर सप्लाई और इंटरनेट सुविधाएं बंद कराने में जुटी रही ।
आखिरकार दबाव में आकर सरकार ने सीबीआई जांच का आश्वासन दिया है लेकिन छात्र इस आश्वासन को लिखित तौर पर ही स्वीकार्य करने को तैयार हैं, क्योंकि उन्हें अब मौखिक आश्वासन पर भरोसा नहीं रहा । साथ ही छात्रों ने अपनी मांगों सरकार के सामने रख दिया है और कहा कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम व्यापक आंदोलन के लिए  मजबूर होंगे । इस मौके पर छात्रनेता महेंद्र यादव, छात्रनेता सतीश शर्मा, रोजगार बचाओ अभियान संयोजक सुधांशू बाजपेयी, छात्रनेता पूजा शुक्ला प्रदर्शन में मौजूद रहे ।

E-Paper