
नई दिल्ली. आपने धोनी के कई रंग देखे होंगे. कई अंदाज देखे होंगे. कई डांस भी देखा होगा. कभी टीम के साथ लेकिन कभी अपनी बेटी जीवा के साथ. लेकिन, जो ठुमका उन्होंने अंग्रेजी मेम के साथ लगाया है उसे देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे. आपकी हंसी नॉन-स्टॉप हो जाएगी. यूपी वाला ठुमका लगाते धोनी का ये डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में धोनी एक क्षत्रिय लिबास में लंबे बालों के साथ अपनी कमर को जोर-जोर से हिलाते दिख रहे हैं. वीडियो में धोनी अपने ट्रेनर को देखकर उनके डांस स्टेप को फॉलो करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में धोनी ने एक चॉकलेट ब्रांड के लिए विज्ञापन की शूटिंग की थी. जिसमें वो भोजपुरिया अंदाज में बाहुबली अवतार में दिखे थे. डांस का ये नया वीडियो भी धोनी के उसी विज्ञापन का हिस्सा है, जिसमें वो काफी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हाल ही में एक चॉकलेट ब्रांड ‘स्निकर्स’ का ब्रांड एंबेस्डेर बनाया गया है. इस मौके पर धोनी ने कहा, ‘‘मैं स्निकर्स से जुड़कर काफी रोमांचित हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह चॉकलेट हमेशा ही मेरी पसंदीदा रही है और ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि यह स्वाद में लाजवाब है लेकिन यह हल्की भूख मिटाने के लिए परफेक्ट है.’’ इस चॉकलेट ब्रांड के विज्ञापन में एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. विज्ञापन के एक डॉयलाग में धोनी कहते नजर आ रहे हैं, ”हम किसी के माही वाही नहीं. आज हम उनके छक्के छुड़ा देंगे. हमका चाहि बदला.”
इससे पहले धोनी के डांस का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें धोनी बीन डांस करते हुए नजर आ रहे थे.
इस वीडियो में धोनी फिल्म ‘देसी ब्वॉयज’ के गाने ‘झक मारके’ की धुन पर थिरकते नजर आए थे. गाने की धुन बजते ही धोनी नाचने लगते हैं. हालांकि, पहले धोनी थोड़ा शर्माते हैं, लेकिन फिर साक्षी के कहने पर नाचने लगते हैं.
गेमिंग प्लेटफॉर्म ‘ड्रीम 11’ के ब्रांड एंबेस्डर बने धोनी
भारतीय टीम को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 के ब्रांड एंबेस्डर बने हैं. मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ड्रीम11 के यूजर धोनी की तरह ही खेल (क्रिकेट) के धुरंधर बनना चाहते हैं. यह देखते हुए धोनी इसके ब्रांड दूत के लिए बिल्कुल उचित है.’’
https://www.facebook.com/CricShotsOfficial/videos/1432073670242617/
अपनी कप्तानी में देश को 2007 में शुरूआती टी20 विश्व कप विजेता बनाने वाले धोनी ने कहा, ‘‘मैं ड्रीम11 से जुड़ कर काफी खुश हूं क्योंकि यह खेल के लाखों प्रशंसकों को फैसला लेने, टीम का गठन और खेल का अनुभव लेने का मौका देगा.’’ फिलहाल इस प्लेटफॉर्म पर दो करोड़ से ज्यादा खेल के प्रशंसक है जो ‘फैंटेसी क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी और एनबीए’’ जैसे खेल खेलते हैं.