कमलनाथ के बयान पर शिवराज का जवाब- मध्यप्रदेश में ना कोई इधर का ना उधर का

प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री कमलनाथ के उत्तरप्रदेश और बिहार के कामगारों पर दिए बयान से उठा बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा। यूपी-बिहार के नेताओं के बाद अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रया दी है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश में जो आता है यहीं का हो जाता है, ऐसे ही इसे भारत का दिल नहीं कहते। उनके इस ट्वीट की यूर्जस ने जमकर तारीफ की।

जिसके बाद उन पर चौतरफा हमले शुरू हो गए थे। कमलनाथ ने घोषणा की है कि सरकार की ओर से अनुदान केवल उन्हीं उद्योगों को दिया जाएगा जिनमें 70 फीसदी स्थानीय लोग कार्यरत होंगे। 

E-Paper