मध्‍यप्रदेश के किसानों की कर्जमाफी की तैयारियां तेज, बैकों से मांगी गई कर्ज की जानकारी…

मध्‍य प्रदेश के चुनावी परिणामों में जीत हासिल करने के बाद अब कांग्रेस राज्‍य की जनता खासकर किसानों से किए गए वादों को पूरा करने में जुट गई है. इसकी तैयारी शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही कर ली गई हैं. दरअसल, कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किसानों की 10 दिन में कर्जमाफी की घोषणा की थी, जिसे पूरा करने को लेकर मंत्रालय में तैयारियां तेज हो गई हैं.

बताया जा रहा है कि सहकारिता विभाग ने सभी सहकारी बैंकों को प्रपत्र भेजा है और किसानों के ऊपर मौजूदा कर्ज और कालातीत कर्ज की जानकारी मांगी है.

सूत्रों के मुताबिक, जून 2009 के बाद के कर्जदार किसानों को फायदा होगा. कर्जमाफी से सरकार को 20 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय भार आने का अनुमान है. कर्जमाफी से प्रदेश के 33 लाख किसानों को फायदा हो सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, सिर्फ सहकारी बैंको के कर्ज को ही माफ किया जाएगा. कर्ज माफी कुल 2 लाख रुपये तक होगी. हालांकि पूरा फैसला नई सरकार को लेना है.

E-Paper