Video: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने एक हाथ से लिया अद्भुत कैच, सभी ने दांतों तले दबा ली अंगुलियां
कहते हैं क्रिकेट के खेल में एक-एक रन की बहुत अहमियत होती है। इस खेल में एक-एक रन ही हार और जीत का फैसला करता है। बल्लेबाज़ जहां ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं, तो वहीं गेंदबाज़ों का काम रनों पर लगाम लगाने का होता है। गेंदबाज़ों की रन रोकने की कोशिश में फील्डरों की भूमिका काफी अहम रहती है। जहां अच्छी फील्डिंग से दो की जगह एक ही रन दिया जा सकता है, तो कभी बेहतरीन फील्डिंग के द्वारा विरोधी बल्लेबाज़ों को रन आउट कर पवेलियन भेजा जा सकता है। कभी-कभी इस खेल में ऐसा भी मौका आता है जब बल्लेबाज़ जोरदार शॉट खेलता और सभी को लगता है कि ये गेंद तो बाउंड्री के पार जाएगी, लेकिन तभी उस गेंद को कोई खिलाड़ी जबरदस्त प्रयास करते हुए अपने हाथों में कैद कर लेता है। ऐसा ही एक वाक्या हुआ पाकिस्तान सुपर लीग के एक मुकाबले में। कराची किंग्स और लाहौर कलंदर के बीच खेले गए इस मैच में इंग्लिश खिलाड़ी जो डेनली ने ऐसा अद्भुत कैच लिया, जिसे देखकर सभी ने दातों तले अंगुलिया दबा ली।
जो डेनली ने पकड़ा बेहतरीन कैच