हरदोई: भाजपा नेता के पुत्र सहित सेल्समैन के ऊपर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बिग ब्रेकिंग हरदोई

हरदोई : भाजपा नेता राजेन्द्र मिश्रा के पुत्र अभिषेक सहित सेल्समैन विशाल यादव के ऊपर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा , बीती रात पाली कस्बे के सरकारी देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन को शराब में रंगीन पानी मिलाते हुए पकड़ा था पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने , शाहाबाद नगर पालिका सीट पर भाजपा से चुनाव लड़े थे राजेन्द्र मिश्रा ।

E-Paper