ट्रैक्टर चालक को दबंगों ने लाठी डंडे से पीट-पीट की हत्या
एंकर-शराब के धुत होकर हुए विवाद के बाद एक ट्रैक्टर चालक को दबंगों ने लाठी डंडे से पीट पीटकर उसको दर्दनाक रूप से मौत के घाट उतार दिया।घटना की सूचना मिलते आनन फानन पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी और जांच में जुट गई।
visual…………..htyaa
वीओ—-01…..मामला सण्डीला कोतवाली क्षेत्र का है।जहां आबिद खेड़ा निवासी नसीम 22 वर्ष गुड्डू का ट्रैक्टर चलता था।आये दोनों आपस मे शराब पीकर लड़ते झगड़ते रहते थे।मगर कल रात में भी शराब पीने के बाद कुछ बात हुई जिसके बाद गुड्डू, इस्लाम,वसीम,शादाब आदि ने नसीम को लाठी डंडे से बुरी तरह से पीट दिया।जिस कारण नसीम की घटना स्थल पर ही दर्दनाक रूप से मौत हो गयी।मृतक के परिजनों की तहरीर पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।और पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुटी है।