जस्टिन ट्रूडो ने राजघाट पर बापू को किया नमन, सुषमा से की अहम मुलाकात
नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी जसपाल अटवाल को डिनर का निमंत्रण दिए जाने पर हुए विवाद के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात होने जा रही है. 7 दिनों के भारत दौरे पर आए ट्रूडो के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर पीएम मोदी खुद उन्हें लेने आए और गर्मजोशी से मिलकर पूरे परिवार का स्वागत किया. दोनों देशों के बीच कई समझौते होने की उम्मीद है. दौरे के आखिरी दिन कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
इसके बाद ट्रूडो ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. ट्रूडो ने इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूड्रो का स्वागत करते हुए कहा कि वे शुक्रवार को उनसे मुलाकात करने के लिए उत्सुक हैं.