सिम्बा के सेट से सामने आई सारा अली खान और रणवीर सिंह की तस्वीरें

रणवीर सिंह और सारा अली खान की आगामी ‘सिम्बा’ उस समय से ही सुर्खियों में है, जब से इस फिल्म की घोषणा हुई थी. इस फिल्म को रिलीज होने में अभी 2 महीने बाकी हैं, लेकिन दर्शकों अभी से ही इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं. रणवीर सिंह समय-समय पर इस फिल्म से जुड़ी तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जिससे दर्शकों में इस फिल्म के लिए रूची बनी हुई है. अब हाल ही में ‘सिम्बा’ के गाने की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिससे यह फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ चुकी है.
बता दें, रणवीर सिंह और सारा अली खान ने हाल ही में सिम्बा के गाने की शूटिंग की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सारी अली खान इन फोटो में काफी सुंदर दिखाई दे रही हैं. सारा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी है, जो उन पर खूब जच रही है. उनके खुले बाल उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं. अगर बात करें रणवीर सिंह कि तो उनकी तस्वीरें कहीं भी साफ नहीं आई हैं. 

पिछले दिनों सिम्बा के सेट से सिद्धार्थ के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सिद्धार्थ और रणवीर सिंह खूब मस्ती करते हुए नजर आए थे. बता दें, सारा अली खान सैफ अली खान की बेटी हैं, वह अब ‘केदारनाथ’ मूवी से बॅालीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. 

बात करें, सिम्बा फिल्म की तो यह तेलुगु फिल्म ‘टेम्पर’ का हिंदी रीमेक है. फिल्म की कहानी एक ऐसे पुलिस की है जो कि भ्रष्ट है, लेकिन जैसे ही उसकी जिंदगी में प्यार की एंट्री होती है वह बदल जाता है. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं और रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे और वहीं सारा अली खान रणवीर के अपोजिट नजर आएंगी. 28 दिसंबर 2018 को यह फिल्म रिलीज होगी. 

E-Paper