स्मिथ को टी20 सीरीज में आराम, लेकिन द. अफ्रीका में संभालेंगे टीम की कमान

 न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली वाली टी-20 सीरीज में धुरंधर ओपनर डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई करेंगे। नियमित कप्तान स्टीवन स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका दौरे टेस्ट सीरीज से पहले आराम दिया गया है। स्मिथ दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज में वापस टीम की कमान संभालेंगे। त्रिकोणीय सीरीज 3 से 21 फरवरी तक होगी।

स्मिथ को टी20 सीरीज में आराम, लेकिन द. अफ्रीका में संभालेंगे टीम की कमान

उधर स्पिनर जॉन हॉलैंड और तेज गेंदबाज झाये रिचर्ड्सन को अगले महीने होने वाले दुनिया की दूसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में जगह दी गई। 21 साल के रिचर्ड्सन पांच तेज गेंदबाजों में से एक हैं। एशेज में 25.57 की औसत से सिर्फ 179 रन बनाने के बावजूद ओपनर कैमरन बेनक्रॉफ्ट टीम में जगह बचाने में सफल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए फरवरी के तीसरे सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका पहुंचेगी। ऑस्ट्रेलिया और द. अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 1 मार्च से डरबन में खेला जाएगा।

टी-20 टीम : डेविड वॉर्नर (कप्तान), एरोन फिंच, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, बेन ड्वारिस, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, डार्सी शॉर्ट, बिली स्टेनलेक, मार्कस स्टोनिस, एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा।

टेस्ट टीम : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, कैमरन बेनक्रॉफ्ट, जैक्सन बर्ड, पैट कमिंस, पीटर हैंड्‍सकॉम्ब , जोस हेजलवुड, जॉन हॉलैंड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, टिम पैनी, झाये रिचर्ड्सन, मिचेल स्टार्क।

E-Paper