एएमयू में बाबरी मस्जिद और गांधी के कातिल बर्दाश्त नहीं

एंकर –सात मार्च को एएमयू में होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि बनकर आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विरोध होना हुआ शुरू,,,,,कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ संघ के किसी भी नेता के आने पर जमकर विरोध करने दी चेतावनी,,,,AMU किसी भी संघ के गुंडे, बाबरी मस्जिद और गांधी के कातिलों को परिसर में कतई बर्दाश्त नहीं करेगा,,,,ऐसे लोगों के “पर” कतरना बहुत अच्छी तरह आता है,,,एएमयू छात्रसंघ सचिव मोहम्मद फहद ने एएमयू इंतजामिया को लिखा चेतावनी भरा पत्र,,,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अल्पसंख्यक के खिलाफ दिए गए बयान की भी कही गई है पत्र में बात,,,,,

वी०ओ० –दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में हर वर्ष की भाँति दीक्षांत समारोह होने जा रहा है, लेकिन इस बार भारत क राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि बनकर आ रहे हैं, जो कि संघ से जुड़े हुए हैं, इसी के चलते एएमयू के छात्र इसके विरोध पर उतर आये हैं, छात्रों का कहना है राष्ट्रपति पद का वह सम्मान करते हैं, और राष्ट्रपति का एएमयू में स्वागत है, लेकिन उनके द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए दिया गया बयान कि यह सभी अल्पसंख्यक बाहार के लोग हैं, 

यह बयान एएमयू के छात्रों को बहुत चुभता है, फिर भी उनका स्वागत कर रहे हैं, लेकिन उनके साथ अगर कोई भी संघ का नेता या बीजेपी नेता, मंत्री आया तो ऐसे लोगों के पर कतरना बहुत अच्छे से आता है, इतना ही नहीं एएमयू छात्रसंघ के पूर्व सचिव नदीम अंसारी का कहना है कि जिस दिन राष्ट्रपति यहां आ रहे हैं, उस दिन बीजेपी सांसद राजवीर सिंह की बेटी की शादी है तो राष्ट्रपति उसी के लिए आ रहे हैं, एएमयू दीक्षांत समारोह और शादी की तारीख जानबूझकर एक साथ राखी गई है,

राष्ट्रपति की हम इज्जत करते हैं, लेकिन इस वक्त राष्ट्रपति का चेहरा संघी चेहरा है, किसी भी कीमत पर संघ के लोगों को बर्दास्त नहीं करेंगे, उनके साथ जो भी संघी नेता या बीजेपी नेता आयेगा उसके लिए दो गधे किराये पर ले रखे हैं, जिनको भगवा रंग में करके उनपर भगवा का झंडा लगाकर रखेंगे, और आने वाले बीजेपी व संघी नेताओं को उन गधों पर बिठाकर बाहर का रास्ता दिखाएंगे।   

बाइट –नदीम अंसारी (पूर्व सचिव, छात्रसंघ एएमयू)

बाइट –इमरान खान (छात्र, एएमयू)

बाइट –कामरान (छात्र, एएमयू)

अब देखने वाली यह बात होगी कि आखिर आगामी सात मार्च को क्या होता है, अलीगढ़ प्रशासन और ,एएमयू इंतजामिया किस तरह की तैयारी करके इन सभी परेशानियों से निपटता है। 

E-Paper