सेंचुरियन में हुई अनहोनी लेकिन ‘हीरो हीरालाल’ बने धोनी

नई दिल्ली. क्रिकेट खेलना तो सब जानते हैं लेकिन जिनके पास दूसरों से उनका बेस्ट निकलवा लेने की काबिलियत हो उसे धोनी कहते हैं. सेंचुरियन में भारत की सीरीज जीत का इंतजार बढ़ गया लेकिन इस मुकाबले में धोनी टीम इंडिया के हीरो हीरालाल बनकर उभरे. धोनी ने खुद तो बेहतर परफॉर्म किया ही अपने साथी खिलाड़ी मनीष पांडे से भी उनका बेस्ट निकलवाते हुए रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी.

धोनी का सबसे तेज अर्धशतक

धोनी ने मनीष पांडे के साथ मिलकर क्या-क्या कमाल किए वो बताएं उससे पहले जरा खुद धोनी की पारी के इस नायाब रिकॉर्ड पर नजर डालिए. सेंचुरियन T20 में धोनी ने 185.71 की कमाल की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए , जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इस धमाकेदार पारी के जरिए धोनी शिखर धवन के साथ संयुक्त तौर पर इंटरनेशनल T20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

जो पहले जमे, फिर फोड़े, वो है धोनी

हालांकि, धोनी की धमाकेदार पारी का कमाल बस इतना भर ही नहीं है. अब जरा ये समझिए कि धोनी ने अपनी विस्फोटक पारी को अंजाम तक पहुंचाया कैसे. धोनी ने 52 रन बनाने के लिए 28 गेंदे खेली. इनमें पहली 19 गेंदों वो सिर्फ 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 24 रन ही बनाए थे. लेकिन बाद की 9 गेंदों में उन्होंने 300 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए. धोनी ने अपनी पारी की आखिरी 9 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के के दम पर 28 रन जोड़े.

कप्तानी छोड़ी है, बल्ला चलाना नहीं भूले

सेंचुरियन में जमाया अर्धशतक धोनी के इंटरनेशनल T20 करियर का सिर्फ दूसरा अर्धशतक है. इसका मतलब है कि इंटरनेशनल करियर की 77 पारियों में उन्होंने सिर्फ 2 अर्धशतक जड़े हैं. इसमें भी कमाल की बात ये है कि धोनी ने ये दोनों अर्धशतक आखिरी की 12 पारियों में जमाया. यानी, पहली 65 पारियों तक उनके नाम एक भी अर्धशतक दर्ज नहीं था. बड़ी बात ये भी है कि इंटरनेशनल T20 में धोनी के दोनों अर्धशतक तब निकले जब उन्होंने कप्तानी छोड़ दी.

धोनी के ‘जबरा फैन’ बने वीरू-कैफ

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने ही अंदाज में स्पेशल मैसेज कर धोनी को बधाई दी. वीरू ने लिखा- ‘आखिरी 4 ओवर में 55 रन, हथियार चलाना नहीं भूले, स्पेशल प्लेयर की तरफ से स्पेशल हिट्स.

वीरू के अलावा मोहम्मद कैफ ने लिखा- ”वाह धोनी क्या मारा है…”

छक्के लगाने में माहिर हैं धोनी

अब जरा हीरो हीरालाल धोनी के एक और कमाल पर गौर फरमाइए. सेंचुरियन में 3 छक्के जड़ने वाले धोनी इंटरनेशनल T20 में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले विकेटकीपरों की जमात में टॉप 3 में शामिल हो गए. धोनी के नाम अब इंटरनेशनल T20 में 46 छक्के हैं और इस मामले में उनसे आगे अब सिर्फ पाकिस्तान के मोहम्मद शहजाद (68) और न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम (58) हैं.

सचमुच धोनी धाकड़ है !

अब तक आपने धोनी की कला समझी अब जरा दूसरों से उनका बेस्ट निकलवाने वाला पैंतरा भी समझिए. इंटरनेशनल T20 में धोनी 5वें विकेट के लिए भारत की टॉप 5 साझेदारियों का हिस्सा रहे हैं. सेंचुरियन में मनीष पांडे के साथ धोनी की नाबाद 98 रन की साझेदारी 5वें विकेट के लिए भारत की दूसरी सबसे बेहतरीन साझेदारी है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट T20 में युवराज के साथ धोनी की नाबाद 102 रन की साझेदारी दर्ज है. इन साझेदारियों से साबित होता है कि धोनी को ना सिर्फ खुद मैदान मारना आता है बल्कि उनके पास दूसरों के दम पर उसे जीतने का हुनर भी खूब है. शायद यही वजह भी है कि धोनी आज भी धाकड़ हैं.

E-Paper