कार्ड दिखाकर बताया साहब और नकली देकर लूट लिए असली जेवर

अपने आपकों को पुलिसकर्मी बताकर बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी कर करीब 2 लाख रुपए कीमत के पौने छह तोला सोने के आभूषण लूट का मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान चौक पर सामने आया है। कार्ड दिखाकर बताया साहब और नकली देकर लूट लिए असली जेवर

यहां बुजुर्ग महिला अंजु पति स्वर्गीय प्रताप नावानी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

सैर पर निकली थी महिला

स्टेशन रोड में निवासरत बुजुर्ग महिला 24 अक्टूबर को सैर के लिए सुबह करीब 6 बजे घर से निकली थी। जो हनुमान चौक तक घूमने के बाद घर लौट रही थी। इस दौरान ही एक शख्स ने उन्हें आवाज दी और थोड़ी दूर पर खड़े एक अन्य शख्स की ओर ईशारा करते हुए साहब बुला रहे कहकर अपने साथ लेकर गया।

पास पहुंचने पर शख्स ने एक आईडी कार्ड दिखाते हुए कहा कि वह पुलिसकर्मी है। जिसके बाद शख्स ने बीते दिवस हुए हादसे के बारे में बताते हुए कहा कि इस तरह सरेआम आप जेवर पहनकर घूम रही है, जिससे उनके साथ कोई भी वारदात हो सकती है, इसलिए वह जेवर को उतारकर घर जाए। इसके बाद महिला उनकी बात पर हाथ में पहने सोने के दोनो कंगन और गले की चेन उतारी। जिसे उन्होंने एक पैकेट में अपने हाथ से लपेटकर उसे सुरक्षति तरीके से घर ले जाने के लिए दिया और वह चले गए।

संदेह पर खोली पुड़िया तो निकले नकली जेवर

कुछ दूरी पर जाने के बाद वृद्ध महिला को उक्त व्यक्तियों द्वारा दी गई पुडिय़ा पर शक होने पर खोल कर देखा तो उसमें उसमें पतले और नकली कंगन मिले। जिसकी जानकारी उन्होंने घर पहुंचकर परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन कोतवाली पुलिस पहुंचे और वहां उन्हें अपनी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर मामले को कार्रवाई में लिया हैं।

इनका कहना है

महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। सीसीटीवी में आरोपी की पतासाजी कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

E-Paper