लोगों की जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़ कोल्ड्रिंग में निकली रवर

लगातार खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनियां लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है और उनकी सेहत पर भी काफी फर्क पड़ रहा है ताजा मामला हरदोई जिले के मीरा टॉकीज कैंटीन का है जहां पर कोल्ड्रिंग बेचने वाले कैंटीन पर थमसब कोल्ड्रिंग मे सील बंद बोतल में रबर निकली है और वह बोतल दुकानदार ने सुरक्षित रख ली है उसकी माने तो उसने कंपनी के अधिकारी से बात की तो कंपनी का अधिकारी बोला इससे हमारा क्या हो जाएगा यह तो सब चलता रहता है फिलहाल मामला कुछ भी हो ऐसी कोल्ड्रिंग बेचने वाली कंपनियों पर आखिर क्यों लगाम नहीं लगती खुलेआम लोगों की जिंदगी से यह खिलवाड़ कर रहे हैं ऐसे में लोग यह जहर पीने के लिए मजबूर है लगातार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं कहीं तो कोल्ड्रिंग में छिपकली निकलती है कही कीड़े और कहीं रबर लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं ऐसे में जो लोग हैं उनकी जिंदगी के साथ खुलेआम कंपनी वाले खिलवाड़ कर रहे हैं आखिर ऐसी कंपनियों पर लगाम कब लगेगी.

E-Paper