माफिया प्रदीप गुप्ता के फ्लोर मिल में हरदोई खाद्यन्य विभाग का छापा

हरदोई में सपा राज्य सभा सासंद नरेश अग्रवाल के करीबी राशन माफिया प्रदीप गुप्ता के फ्लोर मिल में हरदोई खाद्यन्य विभाग ने छापा मारकर पकड़ा था लगभग पचास हजार गेहूँ का बोरा—- जिसे पुलिस आज हिरासत में लेकर कर रही गहन पूछताछ—- राशन माफिया प्रदीप गुप्ता के जिसके साथ अन्य तीन गोदाम प्रभारियों से भी चल रही पूछताछ , सपा राज्य सभा सासंद के सह पर चल रहा था काफी लम्बे समय से राशन तशकरी का खेल—–हरदोई देहात कोतवाली में चल रहीं पूछताछ।

E-Paper