टेक्सास: सिटी काउंसिल के चुनाव के लिए चौथी बार मैदान में उतरे भारतीय मूल के हिमेश
अमेरिका के टेक्सास के सिटी काउंसिल के चुनाव के लिए भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हिमेश गांधी ने नामांकन दाखिल किया है. भारतीय-अमेरिकी हिमेश शुगरलैंड से सिटी काउंसिल के सदस्य पद के लिए चौथे और आखिरी कार्यकाल के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं.
लगातार तीन चुनावों में दर्ज कर चुके हैं जीत
टेक्सास के सिटी काउंसिल के सदस्य पद के चुनाव में भारतीय-अमेरिकी हिमेश लगातार तीन चुनावों से जीत दर्ज कर चुके हैं. सदस्य पद का यह चुनाव पांच मई को होना है. गांधी वादा किया है कि वे लोगों के जीवनस्तर में सुधार लाने की दिशा में काम करने के प्रयास पर जोर देंगे.
35 साल की उम्र में बने थे पहली बार सिटी काउंसिल के सदस्य
भारतीय-अमेरिकी हिमेश 2012 में केवल 35 साल की उम्र में ही इस पद के लिए चुने गए थे. हिमेश लगातार तीन चुनावों से जीत दर्ज कर रहे हैं.