
सीवान जिले में एक अचानक हुए विस्फोट ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। घटना के दौरान एक युवक की जान चली गई, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया।
सीवान जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के दौरान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम गांव में अचानक हुए बम विस्फोट से हड़कंप मच गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। यह धमाका मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से 7 किलोमीटर दूरी पर हुआ है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह विस्फोट पटाखा ब्लास्ट के कारण हुआ बताया जा रहा है। घटना के समय तेज धमाके की आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए और घटनास्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।