ब्राइटलैंड स्कूल के छात्र पर हमला करने वाली आरोपी छात्रा बोली- मुझे फंसाया गया, माँगा CBI जांच

लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में छात्र को चाकू मारने की आरोपी छात्रा ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। हमले के बाद पहली बार मीडिया के सामने आई छात्रा ने कहा कि मेरे पापा का स्कूल की एक टीचर से झगड़ा हुआ था। इसीलिए स्कूल प्रशासन मुझे फंसा रहा है। उसने कहा कि मैं बेकसूर हूं, मैंने किसी के साथ गलत नहीं किया है।

ब्राइटलैंड स्कूल के छात्र पर हमला करने वाली आरोपी छात्रा बोली- मुझे फंसाया गया, माँगा CBI जांच
बता दें कि मंगलवार को राजधानी के अलीगंज स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में जूनियर की एक छात्रा ने कक्षा एक छात्र रितिक शर्मा को बाथरूम में ले जाकर चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। स्कूल प्रशासन इस मामले को एक दिन तक दबाये रहा। घायल छात्र को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। छात्र ने छात्री की पहचान करने के साथ पूरा वाक्या भी पुलिस को बताया था। इसके बाद आरोपी छात्रा को आज जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान स्कूल के शिक्षक और उसके माता पिता कोर्ट में उपस्थित रहे। छात्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया। पुलिस की पूछताछ में भी छात्रा ने सभी आरोपों से इंकार किया था।

E-Paper