दूसरे दिन लगातार इंदौर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान निरस्त

इंदौर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान दूसरे दिन भी निरस्त रही। इससे यात्री परेशान हुए। यात्रियों को सोमवार रात उड़ान निरस्त होने के मैसेज एयर लाइंस ने भेजे।

इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया एयरलाइंस को भी उड़ानें निरस्त करने की बीमारी लग गई है। इंदौर से दिल्ली जाने वाली सुबह की उड़ान (उड़ान संख्या 1860) लगातार दूसरे दिन भी निरस्त रही। एयरलाइंस ने यात्रियों को देर रात मैसेज भेजे, जिस कारण वे दिल्ली जाने के दूसरे विकल्पों पर भी विचार नहीं कर पाए।अफसरों ने उड़ान निरस्त करने का कारण नहीं बताया, लेकिन सूत्रों के अनुसार दिल्ली से ही इंदौर के लिए विमान उड़ान नहीं भर पाया।

मंगलवार को इंदौर से सुबह आठ बजे दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान निरस्त कर दी गई। यात्रियों को इसकी वजह नहीं बताई गई। जिन यात्रियों को दिल्ली से कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ना थी, उन्हें दूसरी एयरलाइंस के महंगे टिकट खरीदने पड़ रहे हैं या फिर बस से मंगलवार को दिल्ली जाने की व्यवस्था करनी पड़ी। ट्रेनों में भी टिकट कंफर्म नहीं हो पा रहे हैं।

उड़ान निरस्त होने से परेशान एक यात्री ने बताया कि उड़ान निरस्त होने की सूचना देर रात को दी गई। यदि शाम से ही उड़ान निरस्त होने की जानकारी एयरलाइंस दे देती तो दूसरे विकल्पों पर फैसला लिया जा सकता था। अचानक उड़ान निरस्त होने से जरूरी मीटिंग निरस्त करना पड़ी।

विमान ही नहीं आया इंदौर
इंदौर से अलसुबह दिल्ली से फ्लाइट आती है और सुबह आठ बजे दिल्ली जाती है। मंगलवार को विमान दिल्ली से ही नहीं आया, लेकिन आश्चर्य की बात है कि एयरलाइंस ने उड़ान निरस्त करने का फैसला रात को ही ले लिया। यदि कोहरे के कारण उड़ान निरस्त करना होती तो फिर मंगलवार सुबह सूचना दी जाती, लेकिन यात्रियों को रात को मैसेज भेजे गए। दरअसल सोमवार को सुबह उड़ान निरस्त करने की जानकारी यात्रियों को दी थी, तब यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया था।

दिल्ली का असर इंदौर पर, 16 उड़ानें निरस्त
दिल्ली में घने कोहरे का असर इंदौर में देखने को मिल रहा है। सोमवार को इंदौर आने व जाने वाली सोलह उड़ानें निरस्त हुईं। ज्यादातर उड़ानें दिल्ली से कनेक्टिंग थीं। 20 से ज्यादा उड़ानें समय पर उड़ान नहीं भर सकीं।

E-Paper