
पटना के दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुकनपुरा, विजयनगर स्थित लेन नंबर-6 में शनिवार देर रात महाराजा टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस अगलगी की घटना में गोदाम में रखे टेंट-पंडाल से जुड़े सभी सामान, सोफा सेट, क्रॉकरी सहित अन्य कीमती सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि गोदाम के अंदर खड़ी एक बुलेट बाइक भी इसकी चपेट में आ गई। बाइक में आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई। रिहायशी इलाके में आग फैलने की आशंका को देखते हुए लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की हिदायत दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। यदि आग बुझाने में थोड़ी भी देरी होती, तो आसपास के घरों को भी भारी नुकसान पहुंच सकता था और घटना और भी भयावह रूप ले सकती थी। टेंट गोदाम के कर्मियों का कहना है कि इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ।
इस संबंध में अग्निशमन अधिकारी विजय शंकर यादव ने बताया कि शनिवार देर रात रुकनपुरा स्थित महाराजा टेंट एवं इवेंट मैनेजमेंट के गोदाम में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि गोदाम में रखे सारे सामान जलकर खाक हो हो गए। आग से हुए नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है।