बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के पेपर 1 और पेपर 2 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। बोर्ड ने उत्तर कुंजी के साथ-साथ उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी अपलोड कर दी है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर कुंजी जारी करने के साथ ही इसे चुनौती देने की विंडो भी उपलब्ध करा दी गई है। यदि कोई उम्मीदवार उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं है तो वह निर्धारित शुल्क का भुगतान करके निर्धारित समय तक इसे चुनौती दे सकता है। 50 रुपये है आपत्ति शुल्क जिन उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी में कोई जवाब गलत लगता है, वे ऑब्जेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसे कमिटी रिव्यू करेगी। वे “Click here for Objection STET 2025” लिंक पर क्लिक करके और हर सवाल के लिए 50 रुपये फीस देकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। ध्यान रहे आपत्ति भेजने की प्रक्रिया 24 से 27 नवंबर के बीच ही स्वीकार की जाएगी और इसके बाद भेजे गए अनुरोधों पर विचार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आखिरी दिन का इंतजार न करते हुए शुरुआती दिनों में ही पोर्टल का उपयोग करें ताकि तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सके। पास होने के लिए चाहिए इतने अंक माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करने होते हैं। न्यूनतम योग्यता अंक श्रेणीवार इस प्रकार हैं: 50 परसेंट (जनरल कैटेगरी) 45.5 परसेंट (BC) 42.5 परसेंट (EBC) 40 परसेंट (SC/ST, PwBd) इस दिन हुई बिहार सीटेट की परीक्षा बिहार एसटीईटी परीक्षा 14 अक्तूबर से 16 नवंबर, 2025 तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में हुई थी, जिसमें दो पेपर थे – पेपर I (सेकेंडरी) और पेपर II (सीनियर सेकेंडरी)। यह उन कैंडिडेट्स के लिए था जो सेकेंडरी लेवल के टीचर या हायर सेकेंडरी लेवल के टीचर बनना चाहते हैं। टेस्ट में मल्टीपल-चॉइस सवाल थे और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाएं। होमपेज पर, STET आंसर की, रिस्पॉन्स शीट लिंक पर क्लिक करें। पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड हो जाएगी। उन्हें भविष्य के लिए सेव कर लें।
E-Paper