घने कोहरे के कारण रोडवेज बस व ट्रक की भिड़ंत में 35 घायल
राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग पर घना कोहरा अभी भी कहर बरपा रहा है। काफी घना कोहरे के कारण गोरखपुर में आज रोडवेज की एक बस तथा ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसके कारण 35 यात्री घायल हैं।
गोरखपुर में गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग पर बेलीपार के पास आज चारपान मोड़ पर घने कोहरा के कारण सुबह रोडवेज बस व ट्रक की आमने -सामने भिड़ंत हो गयी। इस दुर्घटना में बस में सवार 33 तथा ट्रक के चालक व क्लीनर घायल हो गए है।
इनमें से कुछ घायलों को जिला अस्पताल और कुछ का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। इलाहाबाद के सिविल लाइन डिपो की बस इलाहाबाद से गोराखोर आ रही थी। इसी दौरान सामने से ट्रक जा भिड़ा।