
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू छात्र संघ चुनाव 2025-26 के लिए सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई। मंगलवार को वैध नामांकन की सूची प्रदर्शित होगी। उम्मीदवार बुधवार, 29 अक्तूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। नामांकन की अंतिम सूची बुधवार को ही जारी की जाएगी।
वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) के उम्मीदवारों ने संयुक्त तौर पर नामांकन किया। आइसा की ओर से आदिती, एसएफआई से गोपिका, डीएसएफ से सुनील और आइसा से दानिश ने नामांकन किया। तीनों वामपंथी छात्र संगठनों ने गठबंधन बनाकर सेंट्रल पैनल के लिए चार उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से इस बार अनुज दमाड़ा, अनुपमा गढ़वाल, कनिष्क गौड़, कृष्णकांत द्विवेदी, प्रवीण पौयूष, महेंद्र मीणा, मनीषा डाबला, मनीष चौधरी, तान्या कुमारी, राजेश्वर कांत दुबे और विकास पटेल ने नामांकन किया है।
2 नवंबर को होगी प्रेसिडेंशियल डिबेट
नामांकन पत्रों के सत्यापन के बाद इनमें से सेंट्रल पैनल के चार पदों के लिए अंतिम नाम तय किए जाएंगे। वहीं एबीवीपी ने आंतरिक समिति के चुनाव को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि जेएनयू सेंट्रल पैनल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पद के साथ-साथ 42 काउंसलर के पद पर भी मतदान होगा।
चुनाव को लेकर 30 अक्तूबर से स्कूल जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) और एक नवंबर को यूनिवर्सिटी जीबीएम का आयोजन होगा। जेएनयू में छात्र संघ चुनाव को लेकर दो नवंबर को प्रेसिडेंशियल डिबेट होगी। चार नवंबर को दो पाली में सुचह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक और दोपहर वाई बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक चुनाव का आयोजन होगा।