
माइथोलॉजिकल-सुपरहीरो फिल्म हनु-मैन से फैंस का दिल जीतने वाले साउथ फिल्म अभिनेता तेजा सज्जा (Teja Sajja) ने अपनी लेटेस्ट फिल्म मिराई से एक बार फिर से ऑडियंस के दिलों को जीत लिया है। थिएटर्स से लेकर बॉक्स ऑफिस तक मिराई का दबदबा देखने को मिल रहा है।
मंडे टेस्ट में मिराई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बंपर कमाई कर डाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के चौथे दिन तेजा सज्जा स्टारर मिराई का कारोबार कितने करोड़ का रहा है।
मंडे को शॉकिंग रहा मिराई का कलेक्शन
अक्सर देखा जाता है कि ओपनिंग वीकेंड के बाद ज्यादातर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखने को मिलती है। लेकिन मिराई के मामले में ऐसा कुछ खास नजर नहीं आया है और इस वॉरियर थीम वाली फिल्म ने सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ को मजबूत रखा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के चौथे दिन तेजा सज्जा की मिराई ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.68 करोड़ का धांसू कलेक्शन करके दिखाया है।
जो ये बताने के लिए काफी है कि मिराई का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। वीक डे में किसी भी फिल्म की कमाई का ये आंकड़ा वाकई असरदार माना जाता है। ऐसे में मिराई के मेकर्स इस बिजनेस नंबर को देखकर वास्तव में खुशी में फूले नहीं समा रहे होंगे।
12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली मिराई को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जो इसके कलेक्शन की बड़ी वजह माना जा रहा है। मालूम हो कि बॉलीवु़ड फिल्ममेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने भी तेजा सज्जा की इस फिल्म में पैसा लगाया है। ऐसे में बतौर निर्माता करण जौहर को भी अब मिराई से फायदे का सुगंध आना शुरू हो गई होगी।
मिराई का कुल कलेक्शन
तेजा सज्जा की मिराई के कुल कलेक्शन के बारे में जानने के लिए आइए एक नजर फिल्म की अब तक की नेट कमाई के ग्राफ पर डालते हैं-
पहला दिन- 13 करोड़
दूसरा दिन- 15 करोड़
तीसरा दिन-16.6 करोड़
चौथा दिन- 5.68 करोड़
कुल- 50.42 करोड़